*जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयूप सूरत*
सूरत।रामगढ़(सौराष्ट्र) निवासी सूरत प्रवासी श्री तेजस-निकिता जी प्रजापति के प्रांगण में कन्याधन का जन्म दिनांक 10/11/2022, गुरुवार को हुआ। जिसका नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से संस्कारक मीठालाल भोगर, गौतम वैदमुथा ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से सानंद संम्पन करवाया। शिशु का नाम राशिनुसार वीणा रखा गया।संस्कारको की प्रेरणा से सभी ने अपने सामर्थ्य अनुसार त्याग प्रत्याख्यान किया गया।
नामकरण का यह कार्यक्रम शिशु के ननिहाल रतनलाल् कुमार दूगड़ के यहाँ रखा गया।प्रजापति परिवार गुजराती परिवार है उनको इस विधि कार्यक्रम संपादन होते देख अत्यंत हर्ष हुआ।
शिशु के नानाजी श्री रतनलाल कनककुमार दूगड़ ने उपस्थित पारिवारिक जन व संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया और जैन संस्कार विधि द्वारा करवाए कार्यक्रम की ह्रदय से प्रशंसा की ।तेयुप सूरत की और से नामकरण पत्रक व मंगल भावना पत्रक भेंट किया।