IMG-LOGO
Share:

राजस्थान परिषद के आरपीसीएल-५ का लीग चरण संपन्न- अगले रविवार सेमीफाइनल और फाइनल

IMG

राजलदेसर राइडर्स, माइटी सुजानगढ़, लाडनूँ रो हीरो और चूरु सुपरकिंग्स की टीमें सेमीफ़ाइनल में ।

बैंगलोर।राजस्थान परिषद द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट आरपीसीएल 5 में चतुर्थ रविवार चार मैचों का आयोजन हुआ । खेल का शुभारंभ मंगलाचरण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ । राजस्थान परिषद के अध्यक्ष बालचंद चिंडालिया ने स्वागत करते हुए सभी को खेल भावना दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। इस टूर्नामेंट के लीग चरण के अंतिम मैच के पश्चात सेमीफ़ाइनल में खेलने वाली टीमों का फ़ैसला हुआ । राजलदेसर राइडर्स, माइटी सुजानगढ़, लाडनूँ रो हीरो और चूरु सुपरकिंग्स की टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुँची।
 मीडिया प्रभारी दिनेश मरोठी ने बताया कि दिन का प्रथम मैच बिदासर बाजीगर और राइजिंग चाडवास के बीच आयोजित हुआ जिसमें राइजिंग चाडवास पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाये। जवाब में मैन ऑफ़ द मैच दीपक कोठारी के 18 रनों की बदौलत बीदासर ने 9.2 ओवर में 2 विकेट से मैच जीत लिया ।
द्वित्तीय मैच में माइटी सुजानगढ़ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नमन के 21 रनों के बावजूद 86 रन बनाए। जवाब में गंगाशहर गुरुपुनवानी की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर ६२ रन ही बना सकी । इस मैच में नमन जैन को मैन ऑफ़ द मैच मिला।
 दिन का तीसरा मैच लाडनूँ रो हीरो और सरदारशहर स्टार्स के बीच आयोजित हुआ जिसमें सरदारशहर स्टार्स की टीम ने 9 विकेट पर 67 रन बनाए। जवाब में मैन ऑफ़ द मैच हर्षित दुगड के नाबाद 39 रनों की बदौलत लाडनूँ ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।
 लीग चरण का अंतिम और दिन का चतुर्थ मैच राजलदेशर राइडर्स एवं चूरु सुपरकिंग्स के बीच आयोजित हुआ जिसमें चूरु ने शानदार गेंदबाज़ी कर राजलदेशर को 46 रन पर रोक दिया। जवाब में चूरु ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 4.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। रजत संचेती को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला।
लीग मैच में अंतिम चरण के पश्चात टॉप ४ टीम सेमीफ़ाइनल में पहुँची।
प्रत्येक मैच के बाद अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजित किया गया जिसमें मैन ऑफ द मैच एवं छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक 101 रन बनाने के लिये हर्षित दूगड़ ऑरेंज कैप और सर्वाधिक 9 विकेट के लिए जेंटील भूतोड़िया पर्पल कैप के हक़दार बने। 
अगले रविवार सेमीफ़ाइनल में माइटी सुजानगढ़ का मुक़ाबला चूरु सुपरकिंग्स के साथ और राजलदेशर राइडर्स का मुक़ाबला लाडनूँ रो हीरो के साथ होगा। 
दिन के अंतिम मैच के पश्चात लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को उपहार प्रदान किए गए । दिन भर चले इस टूर्नामेंट में आरपीसीएल चेयरमैन विक्रम श्रीमाल के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ मंत्री प्रदीप बैद ने सभी को धन्यवाद प्रदान किया

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor