निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा ने पदभार सोंपा,जल्दी ही करेंगे कार्यकारिणी का गठन
सूरत।विप्र सेना कार्यालय पर कल रविवार को मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में विप्र सेना की सूरत युवा शाखा के अध्यक्ष के रूप में झुझारू युवा जय शर्मा की नियुक्ति की गई। विप्र सेना के गुजरात प्रभारी दिनेश शर्मा (दाढ़ी) ने बताया कि सम्पूर्ण भारत मे संघठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है, उसी क्रम में सूरत जिला की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नये अध्यक्ष के रूप में जय शर्मा को नियुक्त किया गया। जिन्हें निवर्तमान अध्यक्ष कृष्णमुरारी शर्मा ने पदभार सौंपा। जय शर्मा अपने अध्यक्षीय अधिकार से संगठन के अग्रणी सदस्यों के साथ विचार विमर्श करके अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
इस मीटिंग में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बद्रीप्रसाद अग्रावत, रमेश खटोड़, गुजरात महामन्त्री योगेंद्र शर्मा,सूरत जिलाध्यक्ष सज्जन महर्षि, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, देवीलाल पालीवाल, किशन कलवाड़िया जोशी, लक्की वैष्णव सहित काफी संख्या में विप्र सेना के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी युवाओं ने संघठन के अग्रणियों के इस निर्णय की भूरि भूरि प्रशन्सा करते हुए हर्ष व्यक्त किया। नवनियुक्त अध्यक्ष जय शर्मा ने बताया कि वो विप्र सेना के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कटिबद्ध रहेंगे। सर्वसमाज के लिए वो सदैव तत्पर रहेंगे।