चेन्नई । साध्वी श्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी की प्रेरणा से श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ट्रस्ट बोर्ड साहुकारपेट, चेन्नई के तत्वावधान में आयोजित गुरु दर्शन यात्रा संघ छापर पहुंचा।
प्रबंध न्यासी श्री विमल चिप्पड़ के नेतृत्व में संघ ने परम पावन युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की सेवा, दर्शन करके वन्दना निवेदन कर सुखसाता पुछी व खमतखामणा किया। संघ ने साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी के सान्निध्य में आयोजित आध्यात्मिक कार्यों की गतिविधियां प्रस्तुत की।
संघ ने साध्वी प्रमूखाश्री विश्रृतविभाजी,मुख्य मुनि श्री महावीरकुमारजी,साध्वीवर्याजी के भी दर्शन, सेवा कर अत्यंत आल्हाद एवं प्रसन्नता की अनुभूति की।
प्रबंध न्यासी श्री विमल चिप्पड़,मंत्री राजेंद्र भंडारी के अगुवाई में 31अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित इस संघ में 30 सदस्यों का दल छापर, सरदारशहर म्यूजियम, भिक्षु धाम सिरियारी होते हुए चेन्नई पहुंचेगा। इस संघ का संयोजकीय दायित्व विनोद डांगरा कुशलता से संभाल रहे हैं।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती