IMG-LOGO
Share:

अशोक छाजेड़ बने अध्यक्ष और महावीर बाफना मंत्री

IMG

मरीना स्पोर्ट्स क्लब टीम का हुआ शपथ ग्रहण

 चेन्नई ; मरीना स्पोर्ट्स क्लब द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होटल बीकानेर वाला में 28 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
 निवर्तमान अध्यक्ष विमल तातेड़ ने सभी का स्वागत किया एवं नई कार्यकारिणी समिति को बधाई सम्प्रेषित की। भूतपूर्व अध्यक्ष सज्जनराज सुराणा ने मरीना स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दैनिक गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि इस क्लब की शुरुआत 1985 में मरीना बीच से हुई, जहाँ रोज वॉलीबॉल खेलते थे।
 मुख्य अतिथि नितेश चोवटिया अध्यक्ष संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन ने अनोखे अन्दाज में अशोक छाजेड़ को अध्यक्ष, पारस रांका उपाध्यक्ष,महावीर बाफना मंत्री, राजेश झामर कोषाध्यक्ष,आनंद आंचलिया को सहमंत्री पद की शपथ दिलाई।
 अध्यक्ष अशोक छाजेड़ ने बताया कि जो व्यक्ति हर उम्र में रोज खेलता है, वो हरदम स्वस्थ रहता है।फूलचंद नाहर,सुशील जैन,भंवरलाल चौधरी,महावीर गेलडा,रमेश कानुगा ने मुख्य अतिथि का तिलक,माला एवं मोमेंटो द्वारा सम्मान किया।कार्यक्रम का संचालक करते हुए राजेश सुराणा ने बताया के मरीना स्पोर्ट्स क्लब में 30 सदस्य है,जो रोज एग्मोर कॉरपोरेशन ग्राउंड में वॉलीबॉल खेलते है एवं निरंतर सामाजिक सेवा कार्य भी करते है। कार्यक्रम में महावीर परमार,प्रवीण सेठिया, मनोज परमार,मोहित नाहटा, प्रवीण डागा,गिरीश ठक्कर, प्रेमदास वैष्णव,आनंद पुरोहित,रामराज भंडारी,अशोक लूणावत, विरेंद्र सिंघवी का विशेष सहयोग रहा।मंत्री महावीर बाफना ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor