अहमदाबाद।अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित उत्सव रिश्तो का - प्रेम देवरानी जेठानी का कार्यक्रम दिनांक 13 अक्टूबर को अहमदाबाद महिला मंडल द्वारा तेरापंथ भवन शाहीबाग भवन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ परामर्शक कमलाबाई हिरण ने नमस्कार महामंत्र के उचारण से किया एवं देवरानी जेठानी द्वारा सुमधुर गितिका से मंगलाचरण किया गया। मंत्री अनिता कोठारी ने सभी का स्वागत किया। एवं देवरानी जेठानी की मधुर जोडी मे सामंजस्य प्रेम बना रहे ऐसी शुभकामनाऐ प्रेषित की।कार्यक्रम TALK SHOW से आरंभ हुआ। कुल 14 देवरानी जेठानी के जोड़ो ने बहुत ही उत्साह से अपने अनुभवों को प्रस्तुत किया और संयुक्त परिवार मे रहने से होने वाले फायदों के बारे में बताया और आपस में सहनशीलता सामंजस्य रखते हुए आपस में परिवार को किस प्रकार जोड़े रखना चाहिए उसके बारे में बताया एवं एक दूसरे की खूबियों को सराहा । देवरानी जेठानी के जोड़ो ने संयुक्त परिवार में रहने के अपने अनुभव सुनाऐ।अध्यक्ष चांद छाजेड ने सभी देवरानी जेठानी को शुभकामनाएं प्रेषित की और एक दूसरे को चरण स्पर्श वह गले लगाने की क्रिया करवाई जो अत्यंत ही भाव पूर्ण थी यह एक्टिविटी सभी को बहुत ही रोचक लगी।
🔹मुनि श्री मुकुल कुमार जी ने प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि देवरानी जेठानी का संबंध बहुत ही नाजुक संबंध होता हैlआज जैसे एक वेश- भूषा मे आई है वैसे विचार भी एक हो जाए तो घर स्वर्ग बन सकता है।देवरानी जेठानी के स्नेह के रंग से रंगे फोटो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाए गए । देवरानी जेठानी के संबंधों के ऊपर प्रियंका नाहटा मुक्ता नाहटा द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। बहनों को क्रिएटिव गेम भी खिलाएं गए ।सभी देवरानी जेठानी का सम्मानपत्र, दुपट्टे व गिफ्ट से महिला मंडल द्वारा सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर आरती थाली डेकोरेशन भी रखी गई जिसमें 22प्रतियोगिताओं ने भाग लिया प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले को मंडल की तरफ से सम्मानित किया गया ।निणार्यक रूप में रहे पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सेठिया, अंकिता बछावत ,अभिलाषा बछावत जिनका मंडल की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रतीक्षा सूतरीया,अरुणा सूतरीया ने किया। आभार ज्ञापन प्रचार प्रसार मंत्री सरिता जी लोढा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेमलता कोठारी, मीना कोठारी ,अनीता छाजेड़ सहमंत्री सोनिया सिंघवी , संगीता चोपड़ा ,कोषाध्यक्ष संगीता बांठिया, कन्यामंडल की बहनों का और विशेष में खुशी बाफना व दिव्या लोढा का विशेष सहयोग रहा। बहनों ने कार्यक्रम में अच्छी संख्या में अपनी सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम में मंडल के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं बहनों की अच्छी उपस्थिति रही।