IMG-LOGO
Share:

बालोतरा-संस्कारों का निर्माण अणुव्रत द्वारा संभव-मुनि मोहजीत कुमार

IMG

जीवन मूल्यों के निर्माण मे आदर्श है अणुव्रत : मुनि मोहजीतकुमार


अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के अंतर्गत  आज का दिवस अणुव्रत प्रेरणा दिवस के रूप के आयोजित किया गया। अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा ने बताया कि स्थानीय राजकीय सि. से बालिका विद्यालय में आज प्रात: 8 बजे अणुव्रत प्रेरणा दिवस पर मुनि भी मोहजीतकुमारजी ने विद्याथीयो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन मूल्यों के निर्माण मे अणुव्रत एक आर्दश है। अणुव्रत जीवन जीने की कला सिखाता है । हमारे भीतर ज्ञान और संस्कार दोनो का समन्वय होना जरूरी है। छोटे छोटे सकल्पों से व्यक्ति के जीवन मे निखार आता है। परिवार, समाज और राष्ट्र की उन्नति के लिए बच्चो मे संस्कारों का बीजारोपण अणुव्रत के माध्यम से किया जा सकता है। विद्या और विनय ही व्यक्ति के आदर्श हो यही अणुव्रत हमे सिखाता है।

विद्यालय परिवार से भगवानसिंह ने मुनिप्रवर‌ का हार्दिक स्वागत किया एवं अणुव्रत समिति का आभार व्यक्त किया । अणुव्रत सेवी ओमप्रकाश बांठिया ने समिति की ओर से विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियोंका आभार व्यक्त किया।

अणुव्रत समिति की ओर से विद्यालय परिवार को साहित्य एवं फोन्डर से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक नवीन सालेचा ने किया। कार्यक्रम मे अणुव्रत समिति,तेरापंथ महिला के पदाधिकारी और सदस्यों की उपस्थित्ति रही।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor