अहमदाबाद महिला मंडल द्वारा भव्य समापन समारोह का आयोजन
अहमदाबाद।मुनि श्री कुलदीप कुमार जी,शासन श्री साध्वी राम कुमारी जी,शासन श्री साध्वी रतनश्रीजी एवं सहवृत्ति साध्वीवृन्द की प्रेरणा से तेरापंथ भवन शाहीबाग,तेरापंथ भवन कांकरिया में सामूहिक नींवी का आयोजन किया गया ।मुनि श्री कुलदीप कुमारजी ने ने कहा कि तेरापंथ महिला मंडल का नवरात्रि के प्रथम दिन यह बहुत ही सुंदर उपक्रम है और बहने बहुत ही जागरूक हैं ।नींवी के प्रायोजक भेरूलाल मोहनलाल चोपड़ा परिवार का मोमेंटो स्टॉल साहित्य द्वारा सम्मान किया गया। अध्यक्ष चांद देवी छाजेड़ ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी ।राष्ट्रीय नींवी प्रभारी श्रीमती अदिति सेखानी ,सभी संस्थाओं के पदाधिकारी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।अहमदाबाद में भी श्रृंखलाबद्ध नींवी की 26 सितम्बर को पूर्णाहुति की गई। प्रतिदिन अहमदाबाद में 7 नींवी चल रही थी। इस तरह वर्ष भर मे कुल 3755 लगभग नींवी तप हुआ।तेरापंथ भवन में एवं कांकरिया तेरापंथ भवन में और अपने अपने घरों में आज 750 नींवी हुए। मंत्री अनिता कोठारी ने सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक छितरमल मेहता,महेंद्र भरसारिया का मंडल के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका जयश्री बुरड, चेतना कोठारी बबीता भंसाली,ममता तातेड,अंजू दुगड,मंजू दूगड़ एवं कन्या मंडल महिला मंडल की सभी कार्य समिति का पूर्ण सहयोग रहा। सभी ने बहुत ही उत्साह के साथ नींवी में भाग लिया।