लाडनूं में 56 वां अभातेयुप राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न
दिनांक 23,24,25 सितंबर को लाडनू में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का 56 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ।इस दौरान तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई को अनेक अवार्डों से सम्मानित किया गया।"सेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ परिषद","दक्षिणांचल विराट युवा सम्मेलन उमंग के आयोजन हेतु","वीतराग पथ कार्यशाला आयोजित हेतु","एक परिषद द्वारा अधिकतम मेगा ब्लड डोनेशन कैंप ड्राइव करने, सर्वाधिक आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर संचालन, सर्वाधिक मेडिकल स्टोर संचालन ,आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर शुभारंभ हेतु तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई को 56 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित किया गया।इसके अलावा तेयुप चेन्नई के अनेक अभातेयुप साथियों का भी सम्मान किया गया।
मुकेश नवलखा तमिलनाडु MBDD सयोंजक,कोमल डागा-अंडमान एंड निकोबार MBDD सयोंजक,हिमांशु डूंगरवाल-तेरापंथ टास्क फोर्स हेतु सम्मानित किया गया।
अधिवेशन के दौरान तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई के उपाध्यक्ष संतोष सेठिया,मंत्री संदीप मूथा,संगठन मंत्री सुधीर संचेती निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश नवलखा,सुनील मुथा,प्रदीप सुराना,राहुल धारीवाल, उपस्थित थे सभी साथियों ने परमपूज्य गुरुदेव की सेवा कर मंगलपाठ लिया मुख्य मुनि प्रवर,साध्वी प्रमुखा श्रीजी,एवं अन्य चरित्रत्माओं के दर्शन कर सेवा का लाभ लिया।