बैंगलोर।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 56 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में तेरापंथ युवक परिषद राजाराजेश्वरी नगर को 3 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा की अध्यक्षता में छापर-लाडनूं राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 56 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में तेरापंथ युवक परिषद राजाराजेश्वरी नगर को सेवा के क्षेत्र में प्रथम स्थान के अलंकरण से नवाजा गया तथा अभातेयुप के निर्देशन में कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला के सफल आयोजन तथा युवादृष्टि में श्रम नियोजन हेतु सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने परिषद के कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष कौशल लोढ़ा,मंत्री विपुल पितलिया, कार्यसमिति सदस्य दिनेश मरोठी, इन्दर छाजेड़ उपस्थित रहे।