पिछले साल की गलतियों को सुधारने का आखिरी मौका-
F/Y-2021-22 के अकाउंट बुक्स ऑफ एकाउंट्स में किसी भी प्रकार की जीएसटी समन्धित गलतियों को 30 सितम्बर 22 की 3 बी रिटर्न क्लेम करने का आखिरी मौका प्रत्येक टैक्सपेयर्स के पास है जैसे कि कोई सेल बिक्री व खरीद बिक्री का बिल हो या फिर कोई क्रेडिट व डेबिट नोट बुक्स में डालना रह गया हो या कोई चेंज करना हो तो आप उसे 30 सितंबर 22 तक एमेटमेंट कर सकते हो कई टैक्सपेयर्स को लगता हैं कि एमेटमेंट की आखिरी तारीख 30 नवम्बर 22 हैं तो जी बिल्कुल नही है कारण की इसे केवल एमेटमेंट ही किया गया है अभी तक नोटिफाई नही हुवा है।साथ ही 30 सितम्बर 22 की ऑडिट एकाउंट्स की भी लास्ट तारीख है अतः आप अपनी बुक्स ऑफ एकाउंट्स ऑडिट होने से पहले एमेटमेंट करके जीएसटी का पोट्रल से मिलान करके जो आपने एमेटमेंट किये हैं उसका रेकोन्सलेस्न बनाकर रखकर उसकी क्रेडिट सितम्बर 22 की 3 बी में ले सकते है। एमेटमेंट के लिए जीएसटी पोट्रल पर भी टेबल को एनेबल भी कर दिया गया है।