सूरत।सूरत के गोडादरा क्षेत्र में रहने वाले तथा सहारा दरवाज़ा के पास रिंग रोड पर स्थित नोर्थ एक्सटेंशन में व्यापार करने वाले व्यापारी के साथ कोलकाता प.बंगाल के व्यापारी ने करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला महीधरपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।व्यापारी ने पिछले 2 वर्ष के दौरान उधार कपड़ा खरीद कर 3.66 करोड़ का पेमेंट नही चुकाया और हाथ ऊपर कर लिए।ठगी का भोग बने व्यापारी द्वारा महीधरपुरा पुलिस थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने कोलकाता के व्यापारी के खिलाफ 3.66 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मूल राजस्थान के नागौर जिले के खानपुर त.परबतसर निवासी व हाल गोडादरा क्षेत्र में विनायक रेसीडेंसी के पास कृष्णा ड्रीम फ्लैट में रहने वाले मुकेश कुमार लिखमाराम रिणावा की रिंग रोड पर सहारा दरवाज़ा के पास स्थित नोर्थ एक्स्टेंशन में मानदेव फेब टेक्स के नाम से कपड़े का दुकान है।
वर्ष 2012 में मुकेश भाई का सम्पर्क कोलकाता रबिन्द्र सर् के पास में कस्तूरी फैशन के मालिक महेन्द्र कुमार बारिया से हुआ था।उसके बाद उनका महेंद्र बारिया के साथ वर्ष 2012 से व्यापार धंधा शुरू हुआ। शुरू शुरू में माल मंगवा कर समय पर पेमेंट चुकाकर विश्वास संपादित किया।
इस दौरान मार्केट की पेमेंट धारा धोरण के मुताबिक पेमेंट चुकाने का भरोसा देकर दिनांक 15 फरवरी 2022 से 10 नवम्बर 2022 के दौरान महेंद्रकुमार बारिया ने मुकेशकुमार से 3,66,49,443 रुपये का अलग अलग प्रकार के सूट का तैयार कपड़ा खरीदा था।पेमेंट चुकाने की समय सीमा पूर्ण होने के बावजूद महेंद्रकुमार पेमेंट चुकाने में बहाने बनाकर आनाकानी करने लगा।मुकेश ने तैयार सूट का माल वापस रिटर्न करने का कहा वो भी नही भेजा साथ ही पिछले 1 वर्ष में एक भी पेमेंट न मिलने पर मुकेशकुमार को अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास होने पर मुकेश ने महीधरपुरा पुलिस थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने कोलकाता के व्यापारी महेंद्रकुमार के खिलाफ 3.66करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।पीएसआई एच.एम.चौहान मामले की जांच कर रहे है।