IMG-LOGO
Share:

संप्रति फाउंडेशन और वोल ऑफ फेईम द्वारा नमो चित्रोत्सव प्रदर्शनी का आयोजन

IMG

सूरत।लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वे जन्म दिन के उपलक्ष में संप्रति फाउंडेशन और वोल ऑफ फेईम द्वारा "नमो चित्रोत्सव" का आयोजन किया गया।जिसमे भारत मे सर्वप्रथम एक ही कलाकार शैलेश टंडेल द्वारा पिछले 8 वर्षों से सख्त मेहनत औऱ प्रेम भावना से प्रधानमंत्री मोदी के कथन पर आधारित 125 से ज्यादा चित्र प्रदर्शनी का सायन्स सेंटर में गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने शुभारंभ किया।
इस प्रसंग में मेयर दक्षेश मावाणी,सांसद मुकेश भाई दलाल,अन्य राजकीय महानुभाव, सामाजिक अग्रणीय,पदाधिकारी,पार्षद तथा जैन समाज के अग्रणीयो की विशेष उपस्थिति रही।प्रदर्शनी में संप्रति फाउंडेशन के चेयरमेन और पूर्व उपमेयर  नीरव शाह द्वारा स्वागत भाषण दिया ।
गृह मंत्री हर्ष संघवी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अन्य कोई नेता आने जन्म दिन पर बड़ी बड़ी पार्टी करता है उसके बदल 2014 के बाद हमे ऐसे नेता मिले है जो अपने जन्म दिन पर समाज औऱ जनहित के सेवा कार्य करने में तत्पर रहते है।ऐसे नेता हमे मिले है ये सौभाग्य की बात है।
नमो चित्र प्रदर्शनी समारोह में सूरत कमेटी के सदस्य भरत भाई शाह,विजय भाई मेवावाला,डॉ. फारूक भाई पटेल,दिनेश नावड़िया, कैलाश हकीम नीरव शाह,पदमश्री एवार्ड कनु भी टेलर,यजदी करंजिया,जेपी अग्रवाल,वीर नर्मद यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर के.एन.चावड़ा,वीर नर्मद यूनिवर्सिटी के पूर्व वाईस चांसलर दक्षेश ठक्कर, मुख्य जिला सरकारी वकील नयन सुखड़वाला,समेत अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी समारोह में सूरत की नामांकित संस्थाए छायडो,चेम्बर,फोस्टा,क्रेडाई,सरदार धाम,सार्वजनिक एज्युकेशन सोसायटी,एसडीए,मेडिकल डॉक्टर कंसल्टेंट एसोसिएशन, जीतो,बीएनआई,चार्टेड एकाउन्टेन्ट एसोसिएशन, के साथ 50 से अधिक एनजीओ,संस्थाओं के अग्रणी उपस्थित रहे।वोल ऑफ फ़ेईम के फाउंडर नरेश भाई अग्रवाल ने बताया कि सूरत में सबसे पहले माननीय प्रधानमंत्री के चित्रों का प्रदर्शन हुआ है।शहर के सभी नागरिकों को दिनांक 18.09.2024 से 22.09.2024  को सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक निःशुल्क प्रवेश में लाभ लेने का अनुरोध किया गया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor