IMG-LOGO
Share:

ग्लोबल मार्केट के व्यापारी ने गले मे फंदा लगाकर की आत्महत्या

IMG

सूरत।उमरवाड़ा न्यू बॉम्बे मार्केट के पास स्थित ग्लोबल टेक्सटाईल मार्केट के व्यापारी ने दुकान के मालिये में फायर सेफ्टी पाइप पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी अनुसार महावीर नगर पाली राजस्थान निवासी व हाल परवत पाटिया व्रज भूमि निवासी सुनीलकुमार शांतिलाल दुगड़ ने ग्लोबल मार्केट दुकान न.3668.69 में दुकान के मालिये में पाइप पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।सुनीलकुमार 3 वर्षो से ग्लोबल मार्केट में श्री करणी टेक्सटाईल में भागीदार थे।मार्केट में मंदी व आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या करने का बताया जा रहा है।सुनीलकुमार के परिवार में पत्नी  एक लड़का व लड़की है।ग्लोबल मार्केट सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्लोबल मार्केट की दो  दुकानों में तीन भागीदार है। कुछ महीने पहले  लखनऊ में ऑफिस शुरू किया था।वो दो तीन महीने लखनऊ व दो तीन महीने सूरत में व्यापार देखते थे।
व्यापारी द्वारा आत्महत्या की ख़बर से मार्केट के व्यापारी इकट्ठा हो गए।वराछा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कर शव को स्मीमेर हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।सुनीलकुमार आज सुबह जल्दी 9 बजे से घर से मार्केट के लिए निकले थे। तब से उनको लगातार फोन करने पर मोबाइल नही उठ रहा था।परिवार में चिंता होने पर उनकी सब जगह खोजबीन करने पर पता नही चला।आखिर में उनका लोकेशन ग्लोबल मार्केट का आने पर तलाश किया तो दुकान की सीढ़ी में उसके लटकते पैर दिखे।दुकान के गेट पर लगे कांच का लोक तोड़कर अंदर जाने पर सुनीलकुमार को पाइप पर लगे रस्सी से दादर में झूलते मिले।वराछा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मार्केट में व्यापारी द्वारा आत्महत्या से मार्केट में सनसनी फैल गई है।टेक्सटाईल मार्केट में मंदी से व्यापारी आर्थिक तंगी से परेशान है।ऐसा बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर सुनीलकुमार ने आत्महत्या का कदम उठाया है।पुलिस को सुसाइड नोट मिला है।उसके आधार पर आगे की जांच होगी।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor