शिकायतकर्ता केस साबित करने में रहा निष्फल
सूरत।सबूत पेश के करने में निष्फल रहने पर कोर्ट ने चेक रिटर्न केस के आरोपी को निर्दोष छोड़ दिया।
11.78 लाख के चेक रिटर्न केस में वेसु के व्यापारी संजय दूधवाला को कोर्ट ने निर्दोष ठहराते हुवे बरी कर दिया।
केस के अनुसार ऊन सचिन रोड ग्रीन पार्क में रहने वाले गोविंद ऐस.मुंदड़ा मेसर्स स्वस्तिक कॉर्पोरेशन के नाम से टेक्सटाईल केमिकल और मैटेरियल का व्यापार करते है।वेसु राजहंस सिनेमा के पीछे रहने वाले संजय दूधवाला भी केमिकल और मेटेरियल खरीदने व बेचने का काम करते हूं।व्यापारिक व्यवहार के कारण गोविंद व संजय के बीच मित्रता थी।वर्ष 2017-18 में गोविंद ने 86.57 लाख का माल संजय को उधार बेचा था।आशिंक बकाया पेमेंट की एवज में संजय ने 11.78लाख रुपये का चेक संजय को दिया था।चेक बैंक से रिटर्न हो जाने पर गोविंद ने संजय के खिलाफ कोर्ट में चेक रिटर्न का केस किया था।बचाव पक्ष के वकील मुकुन्द रामाणी ने दलीले की थी।शिकायतकर्ता पक्ष केस साबित करने में निष्फल होने पर कोर्ट ने आरोपी संजय दूधवाला को निर्दोष ठहराते हुवे बरी कर दिया।