IMG-LOGO
Share:

साकेत ग्रुप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया

IMG

भूखों को भोजन और "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पौधें उपहार में दिए

हिंदू धर्म में दान की महिमा अपरंपार है और दान का विशेष महत्व है। अन्न दान महादान है और शास्त्रों के अनुसार अगर कोई सबसे बड़ा दान है तो वह है अन्न दान। यह संसार अन्न से बना है अर्थात अन्न से ही संसार की सभी रचनाओं का पालन होता है। दुनिया में भोजन ही एकमात्र ऐसी चीज है जो शरीर के साथ-साथ हमारी आत्मा को भी तृप्त करती है। अन्न दान के इसी महत्व को देखते हुए साकेत ग्रुप द्वारा आज सोमवार 16 को श्री बालाजी मार्केट के प्रांगण में भूखों को भोजन करवा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया।
साकेत ग्रुप के सांवरमल बुधिया ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भूखों लोगों को भोजन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधें उपहार में दिए गए। जन्मदिन सत्रह को है लेकिन उस दिन गणपति विसर्जन कार्यक्रम के कारण आज मनाया गया। 2000 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विभिन्न संगठनों के वर्तमान प्रमुखों को पौधें उपहार में दिए गए।

इस मौके पर साकेत ग्रुप के सांवरमल बुधिया,भाजपा के छोटू पाटिल, भाजपा पार्षद विजय चोमाल, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हकीम, सुशील पोद्दार, नानालालजी शाह, विक्रम सिंह शेखावत, मनीष टिबरेवाल, दिनेश भोगर, एसटीएम प्रमुख हरबंसलाल अरोड़ा, खेम करण शर्मा, जीतू कोठारी, राजूजी मांडोत, चंपक लालजी मेहता, राम रतनजी बोहरा और विभिन्न संगठनों के प्रमुख और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor