सूरत।वेसू स्थित नंदिनी-1 सोसायटी में शनिवार, 7 सितंबर से चल रहे भव्य गणपति महोत्सव का मंगलवार को ग़ज़ल नाईट के साथ समापन हुआ। मंगलवार को रात्रि आठ बजे से ग़ज़ल नाईट का आयोजन किया गया, जिसमें जुगल अग्रवाल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इससे पूर्व सुबह ग्यारह बजे से गणपति का विसर्जन सोसायटी में ही किया गया। दस दिन चले गणपति महोत्सव में फ़ैशन शो, कोरियोग्राफ़ी नाईट, डांस, फैंसी ड्रेस सहित अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।