दादर मुम्बई से पलायित ठग व्यापारी को दिल्ली से पकड़ा
राधाकृष्णा लोजिस्टिक पार्क मार्केट के व्यापारी ने कराया था धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सूरत।दलाल के मार्फ़त राधाकृष्णा लॉजिस्टिक मार्केट के व्यापारी से कपड़ा उधार खरीदी कर दुकान बंद कर फरार हुवे ठग व्यापारी को सारोली पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा है।
सारोली पुलिस सूत्रों के अनुसार राधाकृष्णा लॉजिस्टिक मार्केट में नव्या फैशन के नाम से व्यापार करने वाले कमल किशोर बृजमोहन गांधी ने दलाल सुनील कुमार माताप्रसाद मिश्रा समेत 4 व्यापारियों के खिलाफ 18.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था।इसमे से अम्बिका ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से दादर मुम्बई का ठग व्यापारी मनीष सुरेश भाई गुप्ता दुकान बंद कर चोरी छुपे दिल्ली में रहने की पुलिस को जानकारी मिलने पर सारोली पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे मनीष गुप्ता को दिल्ली से पकड़ा है।आरोपी ने सूरत टेक्सटाईल मार्केट के व्यापारियों से दलाल के मार्फत बड़ी मात्रा में कपड़ा उधार खरीद रोकड़ी में सस्ता बेचकर दुकान बंद कर पलायन कर गया था व हाल चोरी छुपे कश्मीरी बाग सोसायटी शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन के पास नई दिल्ली में रह रहा था।