सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव में शुक्रवार को ट्रस्ट की युवा शाखा द्वारा लिटिल जिनियस 2.0 का आयोजन सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के द्वारका हॉल में शाम पाँच बजे से किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया की आयोजन में प्रतियोगियों ने जनरल नॉलेज, अल्फाबेट, नंबर, पज़ल्स आदि में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। अग्र प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इसका आयोजन किया गया। इस मौक़े पर ट्रस्ट के अनिल शोरेवाला, युवा शाखा के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें ।