रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत गुरुवार को सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के द्वारका हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया कि इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष के रूप में जयप्रकाश अग्रवाल एवं अतिथि विशेष के रूप में बाबूलाल मित्तल उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके की गयी। इसके पश्चात् ट्रस्ट के सदस्यों,महिला एवं युवा शाखा सदस्यों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
जयंती महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल विकास ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष संजय सरावगी,सचिव अनिल शोरेवाला,उपाध्यक्ष प्रमोद कंसल,सहसचिव दिनेश बंसल, कल्चरल समिति मार्गदर्शक अर्जुनदास अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,कपीश खाटूवाला,युवा शाखा अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्षा सोनिया गोयल सहित ट्रस्ट के अनेकों सदस्य एवं युवा एवं महिला शाखा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें। ट्रस्ट द्वारा 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई जाएगी एवं जयंती महोत्सव का समापन 6 अक्टूबर को होगा। इस दौरान ट्रस्ट द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलों का आयोजन किया जायेगा।