सूरत। शहर के पाल में श्री कुशल कांति खरतरगच्छ जैन श्री संघ पाल स्थित श्री कुशल कांति खरतरगच्छ भवन में युग दिवाकर खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की सन्निधि में अभी भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का तांता लगा ही हुआ है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से संघबद्ध रूप दर्शन और सेवा में उपस्थित हो रहे हैं। इससे पूरा चतुर्मास परिसर गुलजार बना हुआ है। वहीं आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में निरंतर ही नये कार्यक्रमों के आयोजनो का क्रम भी अनवरत जारी है। आज गुरूवार 19 को चैत्य परिपाटी का आयोजन हुआ। ये चैत्य परिपाटी कुशल कांति खरतरगच्छ जैन भवन से सुबह 5.30 बजे रवाना हुई और मकनजी पार्क होते हुए सहस्त्रफणा मंदिरजी गोपीपुरा एवं हरीपुरा दादावाड़ी पहुंची। चैत्य परिपाटी का लाभ श्रीमती खम्मादेवी वनेचंदजी मंडोवरा परिवार होडू सिणधरी ने लिया। वहां पर सुबह की नवकारसी का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।