सूरत।'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र को आत्मसात कर 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने के लिए अग्रसर मां भारती के सच्चे सपूत जनप्रिय प्रधानमंत्री के जन्मदिवस उपलक्ष्य पर मारवाड़ी युवा मंच , सूरत शाखा द्वारा बमरोली रोड स्थित श्री माधव गौशाला में गौ सेवा कर वहाँ की गतिविधि एवं जानकारी प्राप्त की ।
यहाँ वृद्ध,बाँझ और रोगग्रस्त गायों को आश्रय प्रदान करते हैं।उन्हें बेहतर भोजन और चिकित्सा सुविधा भी देने का प्रयास करते हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश बिन्दल,सचिव विनय केजरीवाल,कोषाध्यक्ष अमित केडिया,रामकृष्ण,मयंक,अतुल , गौरव,निकुंज एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।