IMG-LOGO
Share:

सूरत स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो से आरपीएफ ने 2.27 लाख के आभूषण चुराने वाला चोर गिरफ्तार

IMG

सूरत.शहर में अहमदाबाद से जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला का पर्स सूरत रेलवे स्टेशन पर चोरी हो गया। हालांकि रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने प्लेटफार्म 2 से गुजर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर आभूषण, नकदी और मोबाइल समेत कुल 2.27 लाख रुपए के सामान जब्त किया है। सूत्रों के अनुसार सूरत आरपीएफ जवानों ने प्लेटफार्म पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध समीर रसूल खान (24) को पकड़ा था।

उसके पास से तीन मोबाइल, सोने के आभूषण बरामद हुए। आरपीएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पोस्ट पर ले आई। पूछताछ के दौरान समीर ने 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस से चोरी करना कबूल किया। हैंड पर्स में मिले मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज के आधार पर मालिक से संपर्क किया गया। इसके बाद सूरत के रांदेर नवयुग कॉलेज के पास आकाश दर्शन अपार्टमेंट निवासी तोमत अब्राहा (53) रेलवे पुलिस थाने आए और शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि कोच संख्या एस-1 के सीट नम्बर 15 पर उनका परिवार सफर कर रहा है। यह हैंड पर्स उनका है। इसके अलावा समीर के पास सोने की दो चेन, एक ब्रेसलेट, दो हजार नकद और तीन मोबाइल समेत कुल दो लाख 27 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। रेलवे पुलिस ने 10 अप्रेल को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor