IMG-LOGO
Share:

सीटी बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा,कपड़ा व्यापारी हुआ अपंग

IMG

बस में चढ़ते समय हुआ हादसा, व्यापारी का एक पैर काटना पड़ा, आईसीयू में भर्ती


शहर में दौड़ने वाली सिटी बसों के ड्राइवरों की लापरवाही के कारण अब तक कई जानलेवा और गंभीर प्रकार हादसे हो चुके है। ऐसे में एक और घटना सामने आई है। एक सिटी बस चालक की लापरवाही और जल्दबाजी ने कपड़ा व्यापारी को अपाहिज कर दिया है। कपड़ा व्यापारी बस में चढ़ रहा था। उसी समय चालक ने बस चला दी। जिस वजह से वह अनियत्रित होकर गिर गए और बस का पहिया उनके एक पाँव उनका एक पाँव काटने की नौबत आई है। इतना ही नहीं वह आईसीयू वार्ड में जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है।

उमरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सग्रामपुरा स्थित अंकित अपार्टमेंट निवासी 67 वर्षीय अमृतलाल रंगलाल जैन 17 मार्च की सुबह करीब 10 बजे मजुरागेट बस स्टेण्ड के पास ब्लू रंग की एक सिटी बस (जीजे 5- बीएक्स 2890) में चढ़ रहे थे। उस दौरान बस चालक सागर महिडा ने लापरवाही के साथ बस चला दिया। जिस वजह से उनका बेलेंस अनियत्रित हो गया और उन्होंने बसका जो हैंडल पकड़ा हुआ था वह उनके हाथ से छूट गया। नीचे गिरने पर बस का एक पहिया उनके एक पाँव से गुजर गया। गंभीर चोंट आने से उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां वह आईसीयू वार्ड में भर्ती है। लेकिन गंभीर चोंट के कारण उनका एक पाँव भी काटना पड़ा है। पुत्र कुलदीप जैन ने बताया कि पिता रिंग रोड स्थित सिल्कसिटी मार्केट में कपड़ों का व्यापार करते हैं। हादसा हुआ उस दिन वह कोर्ट में जा रहे थे। उमरा पुलिस ने बस चालक सागर महिडा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor