IMG-LOGO
Share:

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

IMG

सूरत।आपसी मिलन सदभाव तथा सतरंगी रंगों के पारंपरिक महापर्व होली पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा शनिवार को वीर नर्मद कन्वेन्शन हॉल ,सूरत में एक अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। 
श्रोताओं ने साहित्य के हर रस का आनंद लिया 
और खूब ठहाके लगाए।
 कार्यक्रम का सफल संचालन दिल्ली से पधारे हुए प्रख्यात कवि दिनेश रघुवंशी ने किया एवं माँ-पिता पर अपनी विशेष कविताओं से सम्पूर्ण सभागार की आँखें नम कर दी ...उन्होंने कहा 
वहम लेकर के अड़ता है, अहम लेकर के अड़ता है

जहां देखो वहीं पर खून का इक रिश्ता लड़ता है

ज़रा सी बात है लेकिन किसी को कौन समझाये

अगर रिश्ते हैँ तो उनको निभाना भी तो पड़ता है


अंतराष्ट्रीय हास्य कवि सुदीप भोला ने मंगलाचरण के रूप में महाराजा अग्रसेन जी के चरणों में कविता समर्पित कर सम्पूर्ण सभागार को भक्तिमय कर दिया उन्होंने प्रस्तुति देते हुवे कहा कि 

 इक रुपिया और इक ईट दान कर हमें योग सिखलाया था
पहला समाजवादी विचार सहयोग हमें सिखलाया था
ना जाती पंथ का भेद रखें सिखलाया भी तो परहित में
दाता के जैसे रखा हाथ फैलाया भी तो परहित में
हम तो कबीर दिल में रखते धनबल से झुक ना पाते हैं 
लेकिन इन भामाशाहों के आगे हम नत हो जाते हैं
भारत की पावन संस्कृति के रक्षक स्वीकार करें
सब अग्रसेन महाराज के वंशज राम राम स्वीकार करें।

इसी क्रम में कानपुर से आये हुए लॉफ्टर फेम हास्य कवि हेमंत पाण्डेय जी ने अपनी हास्य कविताओं से सभी श्रोताओं के चेहरे पर भरपूर मुस्कुराहट बिखेरी। 
उज्जैन से पधारे वीर रस के प्रसिद्द कवि राहुल शर्मा जी की ओजस्वी वाणी से सम्पूर्ण सभागार जिंदाबाद के नारों से गूंज गया ...और उन्होंने अंतिम पंक्तियाँ महाराज अग्रसेन के चरणों में समर्पित की ..उन्होंने कहा 


पूज्य प्रवर प्रतिमान अलौकिक वैचारिक परवाज़ को।
सहयोगी सहकार समन्वित संस्कारी आवाज को
एक ईंट और एक रुपए के पावनतम सिद्धांतो को
नमन करोड़ों है मेरे श्री अग्रसेन महाराज को।

कवयित्री सोनल जैन ने "सूरत" शहर को समर्पित सूरत धरा की अराधना का गीत पढ़ा ...."सूरत शहर के लिये उन्होंने कहा ...
मध्य जिसके प्रवाहित  है तापी नदी
जिसकी कल कल से रोशन है हर एक सदी
है शगुन शुभ का मंगल महूर्त शहर
खूबसूरत शहर मेरा सूरत शहर

इसी श्रंखला में ओज़ की सशक्त हस्ताक्षरा लखनऊ से आई हुई सुश्री साक्षी तिवारी के ओजस्वी काव्यपाठ से सम्पूर्ण वातावरण देश भक्ति मय  हो गया 
आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में सूरत महानगर पालिका आयुक्त शालिनी अग्रवाल एवं सुरत के कलेक्टर आयुष ओक की उपस्थित रही। 
समारोह अध्यक्ष के रूप में दिल्ली से पधारे हुए अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयर मैन श्री प्रदीप जी ने अपने वक्तव्य में समाज को संगठित होने और समाज सेवा के कार्यों में और आगे बढ़ने का संदेश दिया। समारोह मे एडिशनल कमिश्नर घनश्याम सोनी,राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका,प्रदेश अध्यक्ष रतन लाल दारुका,महामंत्री अशोक टिबड़ेवाल आदि सहित काफ़ी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor