सूरत। होली के रंगारंग पर्व के उपलक्ष्य में स्मित लाफिंग क्लब, सूरत द्वारा हास्य हंगामा 2025 के तहत हास्य-व्यंग्य-गीत-ग़ज़ल से भरपूर कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन 13 मार्च 2025, गुरुवार सुबह 7:30 बजे विवेकानंद गार्डन, सूरत में किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्लभाई पांसेरिया उपस्थित रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री माधव जी पटेल (बिल्डर), कैलाश हाकिम (अध्यक्ष-फ़ोस्टा), प्रजेश उनाड़कट (नगर पार्षद-वार्ड नं. 21), श्रीमती सुमन गाडिया (नगर पार्षद-वार्ड नं. 21), श्रीमती रश्मि साबू (नगर पार्षद-वार्ड नं. 22) और कमलेश मसालावाला (वर्ल्ड फेमस लाफ्टर टीचर) भी उपस्थित रहेंगे।
इस कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवि और कवयित्रियां अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। डॉ.पूनम गुजरानी (गीत-ग़ज़ल), शकुन डागा (हास्य-व्यंग्य, गीत-ग़ज़ल), प्रतिभा बोथरा (हास्य-व्यंग्य-गीत) और सुमित मानधना (हास्य-व्यंग्य) अपनी रचनाओं से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
स्मित लाफिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में होली के रंग और हंसी के फव्वारे देखने को मिलेंगे। आयोजन समिति ने सभी सूरतवासियों से इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने की अपील की है।