सूरत।फाल्गुन एकादशी पर सोमवार को पाम एवेन्यू प्रांगण से निशान पूजन के बाद निशान यात्रा निकालीं गई। श्याम निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते झूमते ओर बाबा के जयकारे लगाते हुए श्याम मंदिर पहुंचे और ओर बाबा श्याम को निशान अर्पित किए। इससे पहले रविवार को बाबा का दरबार सजाया गया।छप्पन भोग अर्पित किया एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया ।