सूरत।पर्वत पटिया वकील वाडी में ठाकुर जी महाराज का दीप प्रज्वलित कर रतनलाल राजस्थानी पार्टी के द्वारा मायड़ भाषा व पारंपरिक वेशभूषा के साथ होली कि धमाल का रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सब मन मोह लिया।
मुख्य आकर्षण मुख्य आकर्षण महिला दिवस पर समाज ने नारी शक्ति को मंच समर्पित किया, महिलाओं ने मिठाई बांटकर व घूमर नृत्य कर महिला दिवस मनाया।
मुख्य अतिथि राजकोट से ईश्वरजी ऑडिट ऑफिसर,संदीप,सूरत से अनिमेष आई टी ऑफिसर ,वापी से चंद्रशेखर,नानू दास,महेंद्र,राजूदास,जगदीश,रामेश्वर,मुंबई से इंद्रदास आयोजन में पधारे।
राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत भी प्रोग्राम में पधारें व सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया।दिनांक 30 मार्च 2025 को गोडादरा सूरत में होने वाले राजस्थान दिवस नववर्ष प्रतिपदा मनाने एवं विश्व रिकॉर्ड घूमर नृत्य होने जा रहा है उसके लिए भी स्वामी समाज को आमंत्रण दिया।
सुरत स्वामी समाज से त्रिलोक,विनोद, प्रेम,रामेश्वर भेरदास दामोदर राजस्थान युवा संघ मिडिया प्रभारी शीशपाल रातुसरिया एवं सभी समाज बंधुओ ने प्रोग्राम का आनन्द लिया और सामाजिक समरसता और आपसी प्रेम व भाई-चारे का सराहनीय संदेश दिया।
समाज अध्यक्ष रामनिवास पूनिया ने संबोधन में कहा कि इस आयोजन ने हमें यह सिखाया कि सामाजिक कार्यक्रमों का महत्व केवल उत्सवों तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि यह हमें एक दूसरे के करीब लाता है और हमें मिलजुल कर रहने का संदेश देता है। इस अवसर पर लोग रंगों में रंगकर न केवल होली का जश्न मनाते हैं, बल्कि आपसी संबंधों को भी प्रगाढ़ करते हैं।मंच संचालन देवीदत्त स्वामी कसूम्बी ने किया।