सूरत।श्री अग्र कामधेनु गौशाला फाउंडेशन सूरत की ओर से पलसाना के निकट सिसोदरा गांव में गौशाला और गुरुकुल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए 13.4 बीघा जमीन खरीद ली गई है।
फाउंडेशन के पवन झुनझुनवाला ने बताया कि संस्था का उद्देश्य गुजरात की आदर्श गौशाला के साथ ऐसा गुरुकुल तैयार करना है, जहां आचार्य पद्धति से शिक्षा दी जा सके। यहां मंदिर के अलावा पंचगव्य से औषधीय बनाने की भी योजना है। फाउंडेशन के महेश मित्तल ने बताया कि गौशाला निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
श्री अग्र कामधेनु गौशाला फाउंडेशन के अरुण पाटोदिया ने बताया कि गौशाला और गुरुकुल निर्माण कार्य की गति को तेज करने के लिए 16 मार्च को वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन हॉल में एक शाम-गौमाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के लॉफ्टर कलाकारों के साथ ही चर्चित कवि-कवयित्री जुटेंगे।