IMG-LOGO
Share:

श्री कुशल कांति खरतरगच्छ जैन संघ सूरत की नई कार्यकारिणी गठित, 35 नए सदस्य शामिल

IMG

सूरत। दिनांक 09 मार्च 2025, रविवार रात्रि 8:55 बजे, श्री कुशल कांति खरतरगच्छ जैन संघ सूरत की नवगठित कमेटी का गठन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। मात्र 10 से 15 मिनट के भीतर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें 35 नए सदस्यों को शामिल किया गया और विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का चयन किया गया।

अध्यक्ष:
श्री घेवरचंदजी मिश्रीमलजी मरडिया (चितलवाना)

उपाध्यक्ष:
श्री भंवरलालजी धींगड़मलजी लुणिया (शेरगढ़)
श्री कांतीलालजी सरेमलजी देसाई (नगर)

कोषाध्यक्ष:
श्री गौतमचंदजी हीरालालजी श्रीश्रीमाल (सिणधरी)

सह कोषाध्यक्ष:
श्री ओमप्रकाशजी लालचंदजी मुणोत (सिणधरी)

सचिव:
श्री नरपतलालजी पूनमचंदजी मंडोवरा (सिणधरी)

सह सचिव:
श्री मगनलालजी मोहनलालजी गांधी (चितलवाना)

सलाहकार मंडल:
श्री ओमप्रकाशजी लालचंदजी मंडोवरा (सिणधरी)
श्री शांतीलालजी वालचंदजी लुणिया (शेरगढ़)
श्री शांतीलालजी जसराजजी लुणिया (बालोतरा)
श्री रतनलालजी प्रतापमलजी बालड़ (सिणधरी)

इस महत्वपूर्ण बैठक में संघ के 35 नए सदस्य भी नियुक्त किए गए, जिससे संघ के कार्यों में और अधिक मजबूती एवं सक्रियता की उम्मीद की जा रही है। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और नए सदस्यों को शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की।

कार्यक्रम को मात्र 10 से 15 मिनट के भीतर आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूर्ण कर लिया गया, जिसकी सभी ने अनुमोदना की। संघ के सदस्यों ने विश्वास व्यक्त किया कि नई कार्यकारिणी संघ के विकास और समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत रहेगी।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor