आज का दिन गुजरात की न्याय व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक रहा। गांधीनगर में आयोजित गुजरात बार काउंसिल के शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ 11 हजार से अधिक अधिवक्ताओं ने न्याय व कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसी समारोह में राजस्थान के जैसलमेर जिले के फलसुंड निवासी एवं वर्तमान में सूरत (वेसु क्षेत्र) में कपड़ा व्यवसायी भंवरलाल टावरी की सुपुत्री भावना भंवरलाल टावरी को भी भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा एडवोकेट पद की शपथ दिलाई गई।
भावना ने कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ कानून (Law) की पढ़ाई पूरी कर यह उपलब्धि हासिल की। उनके पिता भंवरलाल टावरी ने इसे परिवार और समाज के लिए गर्व का क्षण बताया। भावना ने कहा कि वह गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित रहेंगी और नए आपराधिक कानूनों के तहत न्याय प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने का प्रयास करेंगी।
फलसुंड और सूरत में भावना की इस सफलता पर खुशी की लहर है। समाज के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भावना ने साबित किया कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से कोई भी लक्ष्य पाना असंभव नहीं है। उनकी यह सफलता निश्चित रूप से फलसुंड और सूरत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगी।