IMG-LOGO
Share:

ग्लोबल टेक्सटाईल मार्केट के व्यापारी से 7.88 लाख रुपये की ठगी

IMG

सूरत।शहर के वराछा क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी से 7,88,538 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी राकेशभाई राणीदान राठी (उम्र 45 वर्ष), निवासी योगीकृपा सोसायटी, भटार रोड, खटोदरा, सूरत ने वराछा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत के अनुसार, आरोपी मुकेशभाई और विजयभाई,   तथा संजयभाई शंभुभाई मकवाणा, इन तीनों ने मिलकर पीड़ित से वेल्वेट-9000 कपड़े का माल उधार पर खरीदा था। पीड़ित को विश्वास दिलाया गया था कि माल की पूरी पेमेंट समय पर कर दी जाएगी, लेकिन आरोपियों ने अब तक कोई भुगतान नहीं किया।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि 18 सितंबर 2024 से अब तक आरोपियों ने कपड़े का भुगतान करने के बजाय बार-बार झूठे वादे किए और अंत में भुगतान करने से इनकार कर दिया। इस तरह तीनों ने मिलकर पीड़ित के साथ 7,88,538 रुपये की ठगी की।

पीड़ित के बार-बार भुगतान मांगने के बावजूद आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया। अंततः थक हारकर पीड़ित ने वराछा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मातृ कृपा सोसायटी पूणा गांव निवासी मुकेशभाई, विजयभाई और प्रियंका एस्टेट कापोद्रा निवासी संजय भाई शम्भूभाई मकवाणा जो नैतिक फैशन के मालिक व संचालक है के खिलाफ IPC की धारा 318(4), 54 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों ने आपसी साजिश रचकर व्यापारी को भरोसे में लेकर कपड़ा उधार मंगवाया और फिर भुगतान करने से इनकार कर दिया। मामले की जांच पुलिस पीएसआई एफ.एस. चौधरी कर रहे हैं।

 

- विद्रोही आवाज़, सूरत

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor