भजनों से रिझाया बाबा को
सूरत। श्री सांवरिया सेवा संघ द्वारा फाल्गुन सुदी एकादशी के पावन उपलक्ष्य में 10 मार्च को 14वीं विशाल निशान पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। संघ के यात्रा प्रभारी सुरेश तोलासरिया एवं अध्यक्ष पवन केजरीवाल ने बताया कि इस भव्य पदयात्रा में करीब 1300 केसरिया निशानों के साथ सैकड़ों श्याम भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सुबह 8:00 बजे सिटीलाईट सूर्य प्रकाश सोसायटी से बाबा श्याम की ज्योत प्रज्ज्वलित कर निशान पूजन के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा साइंस सेंटर एवं अणुव्रत द्वार होते हुए वीआईपी रोड स्थित श्याम मंदिर पहुंची। पूरे मार्ग में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
संरक्षक कैलाश सिंघानिया, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता एवं सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि यात्रा में बैंड-बाजों, सजीव झांकियों, हाथी-घोड़े और रथों के साथ भक्तगण नाचते-गाते नजर आए। बाबा श्याम के दरबार को अलौकिक रूप से सजाया गया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
यात्रा के दौरान भजन गायक ने "डोरी खींच के रखियो, ये है बाबा का निशान" और "आए हैं दिन फागण के, नाचण दे मने नाचण दे" जैसे भजनों से समूचे वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए इत्र फुहार, पुष्प वर्षा, अल्पाहार एवं शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो यह यात्रा रींगस से खाटूश्यामजी के दरबार की ओर बढ़ रही हो।
अंत में श्याम मंदिर पहुंचकर सभी भक्तों ने बाबा को निशान अर्पित किए एवं भव्य आरती का आयोजन के बाद श्याम भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।