सूरत।वीआईपी रोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम में रविवार को सुबह पाँच बजे से ही भक्तों का आना शुरू हुआ जो देर रात तक लगातार चलता रहा। फाल्गुन माह में मेले के दौरान रविवार को हज़ारों भक्तों ने बाबा को कपड़े एवं चाँदी के निशान अर्पण किए। सूरत शहर के अलग-अलग विस्तारों, सोसायटियों, धार्मिक संस्थाओं द्वारा अनेकों निशान यात्रा मंदिर पर पहुँची। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर श्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठा।
फाल्गुन मेले के उपलक्ष में श्याम मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। संपूर्ण मंदिर परिसर के अलावा बाबा श्याम का अधभूत शृंगार किया गया है। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फाल्गुन मेले में सोमवार को एकादशी के मौके पर लाखों भक्त बाबा का दीदार करेंगे। इस अवसर पर श्याम सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कमल टाटनवाला, बसंत अग्रवाल, सहसचिव ओम सिहोटिया, दिनेश अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष रामअवतार सिहोटिया सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।