एकल श्री रथ का उद्धाटन
सूरत।एकल श्रीहरि युवा एवं महिला समिति द्वारा विशाल एकल श्रीहरि निशान यात्रा का आयोजन शनिवार को किया गया। समिति के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल विनायक ने बताया की इस अवसर पर वेसु स्तिथ पोद्दार रेज़िडेंसी में बाबा का दरबार सजाया गया। निशान पूजन के बाद यात्रा रवाना हुई। यात्रा में 1100 निशान के साथ दो हज़ार से ज़्यादा भक्त, लाइव भजन एवं बैंड बाजा के साथ श्याम मंदिर पहुंचे एवं बाबा को निशान अर्पण किए। मार्ग में यात्रा का स्वागत जगह-जगह पुष्पवर्षा, अल्पाहार से किया गया।
>> एकल श्री रथ का उद्धाटन - एकल श्रीहरि के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल ने बताया की आयोजन में जालान परिवार द्वारा प्रदत एकल श्रीहरि रथ का उद्घाटन किया गया। ज्ञात रहे कि रथ वनवासी गांवों में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते है।