सूरत। भारतीय जनता पार्टी के पंडित दीनदयाल भवन, उधना स्थित कार्यालय में नव नियुक्त अध्यक्ष श्री परेशभाई पटेल द्वारा शहर अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया गया। सुबह 10:30 बजे कार्यभार संभालने के दौरान पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इसके पश्चात, ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 7 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सूरत आगमन के दौरान घटित प्रेरणादायक घटना का उल्लेख किया गया। दिव्यांग चित्रकार श्री मनोज भींगरे, जिनके दोनों हाथ नहीं हैं, उन्होंने अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की एक उत्कृष्ट चित्रकृति बनाई थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जब सूरत प्रवास पर थे, तब उनका काफिला मनोज भींगरे के इस चित्र के समीप से गुजरा। प्रधानमंत्री ने काफिला रुकवाकर चित्र को मंगवाया, उस पर हस्ताक्षर किए और बाद में मंच के पीछे श्री मनोज से मिलकर उनकी कला की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस प्रेरणादायक घटना के बाद, आज भारतीय जनता पार्टी, सूरत महानगर द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में दोपहर 12:30 बजे ऑडिटोरियम में श्री मनोज भींगरे को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सूरत महानगर के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री परेशभाई पटेल, लिम्बायत विधानसभा की विधायक श्रीमती संगीताबेन पाटिल, महासचिव श्री किशोरभाई बिंदल, पूर्व अध्यक्ष श्री कालुभाई भीमनाथ, पूर्व अध्यक्ष श्री निरंजनभाई झांझमेरा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में दिव्यांग चित्रकार मनोज भींगरे को उनकी कला के लिए 1लाख रुपये का प्रोत्साहन राशि का चेक भेंट किया गया।