उद्योगपतियों और समाजसेवियों को नहीं मिला समय
सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूरत प्रवास के दौरान सर्किट हाउस को अभूतपूर्व सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर शहर के उद्योगपति, समाजसेवी और राजनीतिक नेताओं को उम्मीद थी कि उन्हें प्रधानमंत्री से भेंट का अवसर मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी से मुलाकात किए कड़ी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का आज सुबह 10:20 बजे नवसारी जिले के वांसी-बोरसी में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल होने का कार्यक्रम था। लेकिन प्रधानमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम से 20-25 मिनट पहले ही सर्किट हाउस से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर गए।
सर्किट हाउस के चारों ओर पुलिस का लोहा बंदोबस्त था और किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। उद्योगपतियों, समाजसेवियों और राजनीतिक नेताओं को आशा थी कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे संवाद करेंगे, लेकिन उन्हें कोई अवसर नहीं मिला।
सूत्रों के अनुसार, लींबायत में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल भी सर्किट हाउस नहीं पहुंचे और सीधे एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री को विदाई देने पहुंचे।
केवल राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी को प्रधानमंत्री से मुलाकात का अवसर मिला, जो सुबह सर्किट हाउस पहुंचे और प्रधानमंत्री के साथ एयरपोर्ट तक रहे। एयरपोर्ट पर शहर भाजपा के नए अध्यक्ष परेश पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष और पूर्व शहर अध्यक्ष निरंजन झांझमेर भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री के इस प्रवास के दौरान किसी भी उद्योगपति, समाजसेवी या स्थानीय नेता को समय न दिए जाने से शहर में यह विषय चर्चा का केंद्र बना हुआ है। लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मोदी समाज के प्रमुख व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे, लेकिन बिना किसी भेंट के प्रधानमंत्री का रवाना होना शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।