IMG-LOGO
Share:

गुजरात एमएसएमई बिजनेस कॉन्क्लेव 2025’ का आयोजन

IMG

 

गुजरात के गृह एवं उद्योग राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी ने इस कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि होंगे

सूरत।फिक्की सीएमएसएमई और दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) के संयुक्त तत्वावधान में गुजरात एमएसएमई बिजनेस कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 24 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्लेटिनम हॉल,सरसाणा में किया जायेगा। फिक्की एमएसएमई परिसंघ के अध्यक्ष गिरीश लूथरा स्वागत भाषण देंगे।

गुजरात के गृह एवं उद्योग राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी ने इस कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और छोटे उद्योगपतियों व व्यापारियों को संबोधित करेंगे।

कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य "विस्तृत भारत: भारत में 100% भविष्य के लिए तैयार एमएसएमई को सशक्त बनाना" है। एमएसएमई क्षेत्र गुजरात और भारत की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देता है।वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत का सपना एमएसएमई के रचनात्मक और तकनीकी प्रयासों से ही साकार होगा।

विनिर्माण उत्कृष्टता:मेक इन इंडिया-मेक फॉर वर्ल्ड के पैनलिस्ट प्रवीण भट्ट(लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड),ध्रुवल ढोलकिया(श्री रामकृष्ण एक्सपोर्टर्स प्रा. लिमिटेड),ए.एस.शर्मा(दीपक नाइट्राइट लिमिटेड),डॉ.भूमि राजगुरु(एनएबीएल-क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया)होंगे। 

एमएसएमई विकास के लिए अभिनव वित्तपोषण और फंडिंग के पैनलिस्ट नरेश बाबूटा (सिडबी),मालव देसाई (रत्नाफिन कैपिटल),डॉ.जतिन नायक(सूरत पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक),गौरव सिंघी (बीएनआई) होगे। 

डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ई-कॉमर्स-असीमित अवसरों के लिए मंच तैयार करना विषय के पैनलिस्ट हिरेन लाठिया (लिम्बुडी फैशन),अनुराग अवस्थी(सरकारी ई-मार्केटप्लेस - जीईएम),अभिषेक पासी (ईवाई)होगे। 

एमएसएमई के विभिन्न विषयों पर सत्र पर चेतन शाह (सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड),समीप सूर्या (हियर क्वालिटी एक्सीलेंस प्रा. लिमिटेड),राहुल अग्रवाल(अर्न्स्ट एंड यंग),हरेश कलकत्तावाला (ट्रैजिक्स सॉफ्टवेयर प्रा. लिमिटेड)मार्गदर्शन देंगे।

आईपीओ लाने पर हिरेन भट्ट और जल्पा सोनछात्रा ने छोटे उद्योगपतियों को विस्तृत जानकारी देंगे ।

 चैंबर के उपाध्यक्ष निखिल मद्रासी और अन्य पदाधिकारि धन्यवाद ज्ञापन करेंगे। 

इस कॉन्क्लेव में एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों और व्यापारियों को नवीनतम तकनीकों,वित्तीय समाधानों और डिजिटल अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेग।यह आयोजन गुजरात के छोटे और मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाने और राज्य को व्यापार और विकास के नए स्तर पर पहुंचाने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित होगा।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor