जोधपुर।अभातेयुप की शाखा तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा की सूचना पर मंगलवार 5 मरणोपरांत नेत्रदान
अभातेयूप नेत्रदान राष्ट्रीय सहप्रभारी कैलाश जैन ने बताया कि मंगलवार को प्रथम नेत्रदान अनिल नाहटा,मुकेश आनंद की प्रेरणा से जोधपुर निवासी स्व. श्रीमती मधु कपूर का हुआ जिनके नेत्रदान करवाने हेतु विजय कपूर,हर्ष कपूर अन्य परिवार जनो ने सहमति प्रदान की।दूसरा नेत्रदान हेतु पीयूष सराफ,अनिल नाहटा,मनोज मेहता की प्रेरणा से मंगलदीप कॉम्पलेक्स निवासी ललित पालगोता का हुआ ,जिसके लिए उनके पुत्र मयंक व अंकित ने सहमति प्रदान की।तीसरा नेत्रदान कैलाश जैन,प्रवीण जैन,हरीश जैन की प्रेरणा से 14 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी मेडिकल व्यवसायी हेमनारायण अग्रवाल का हुआ जिनके नेत्रदान के लिए उनके पुत्र पीयूष अग्रवाल ने सहमति प्रदान की।
इसके अलावा भी जोधपुर में दो अन्य नेत्रदान श्रीमती मधुलिका शर्मा व हितेश भूरट का हुआ जिसमें आई बैंक सोसायटी का सहयोग रहा। सभी नेत्रदान EBSR के राजेंद्र जैन की अगुवाई मे टेकनिशियन आनंद व्यास द्वारा किए गए।
नेत्रदान करवाने हेतु अनिल नाहटा 9414129892, कैलाश जैन 8209924807 पर संपर्क किया जा सकता है