सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक पांच दिवसीय "डांस दिल से" डांस की वर्कशॉप का आयोजन सिटी-लाइट स्थित अग्रसेन पैलेस के वृंदावन हॉल में किया गया। महिला शाखा अध्यक्षा सोनिया गोयल ने बताया कि इस वर्कशॉप में मैंटोर जलपा मोदी द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग जैसे कप्पल, टपोरी, अनारकली, क्रिसमस और न्यू ईयर थीम पर डांस स्टेपस सिखाए गए। वर्कशॉप के आखिरी दिन शनिवार को केक कटिंग करके न्यू ईयर भी सेलिब्रेट किया गया। इस वर्कशॉप में सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सरोज अग्रवाल, रुचिका रुंगटा, प्रीति गोयल, अनुराधा जलान, संजू खेमानी सहित महिला शाखा की अन्य सदस्या उपस्थित रहीं।