सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा अपने सेवा कार्य के अंतर्गत शनिवार को SMC शाला क्रमांक 160 के बाल मंदिर के 33 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किए गए। इस अवसर पर महिला शाखा अध्यक्षा सोनिया गोयल, सरोज अग्रवाल, प्रीति गोयल, वीना जैन सहित महिला शाखा की अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।