सूरत।अभातेयुप का मूल आधार स्तम्भ है सेवा - संस्कार - संगठन जिसके अंतर्गत दिनांक 18 दिसंबर 2024 बुधवार को मेगा ब्लड डोनेशन अभियान के तहत राज टेक्सटाइल मार्केट में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।नमस्कार महामंत्र के सामुहिक संगान के साथ रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई। तेयुप परवत पाटीया के अध्यक्ष रवि मालू,मंत्री सतीश जैन, सहमंत्री अमित बुच्चा,संगठन मंत्री भरत कावङीया,निर्वतमान अध्यक्ष दिलीप चावत,भूतपूर्व अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया कार्यकारीणी सदस्य राहुल छाजेड़,अशोक कोचर,हर्षित चोपड़ा,परामर्शक अजय बोथरा साथ ही सभा के संगठन मंत्री पवन बुच्चा सभा सदस्य आनंद जी कोठारी की विशेष उपस्थिति रही। सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्लड बैंक की सहायता से 63 रक्त यूनिट संग्रहित हुई। अजय बोथरा का विशेष सहयोग मिला आज उन्होंने अपनी पत्नी के साथ रक्तदान किया।