IMG-LOGO
Share:

व्यापारिक सुरक्षा को लेकर फोस्टा व गारमेंट व्यापार संगठन की अहम बैठक आयोजित

IMG

सूरत।दिनांक 03 फरवरी को रिंग रोड स्थित मिलेनियम मार्केट में फोस्टा कार्यालय में फोस्टा व गारमेंट व्यापार संगठन के संयुक्त तत्वावधान में व्यापारियों को संगठित करने और सुरक्षित व्यापार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अहमदाबाद की प्रतिष्ठित एजेंसियों के एजेंटों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने व्यापारिक सुरक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि सभी व्यापारियों को एकजुट होकर एक समान धारा-धोरण के अंतर्गत व्यापार करना चाहिए। बैठक में अहमदाबाद से शामिल हुए एजेंटों के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें बिना ऑर्डर फॉर्म के माल न भेजना, एजेंट भाइयों को रजिस्टर्ड करना, एकमत होकर धारा-धोरण, डिस्काउंट व पेमेंट की नीति तय करना, सप्लायर को एक बायर से दूसरे एजेंट के माध्यम से व्यापार करने से पहले पहले एजेंट से एनओसी लेना, गुड्स रिटर्न की 15 दिनों में सप्लायर व एजेंट को लिखित जानकारी देना, 120 दिनों से अधिक बकाया पेमेंट होने पर माल न भेजना, व्यापार करने से पहले नई पार्टी का रेफरेंस फिजिकल वेरिफिकेशन करना व बायर का आधार कार्ड लेना आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों व एजेंटों द्वारा एक धारा-धोरण पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया, जिसके तहत आगामी दिनों में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर कपड़ा मार्केट के विकास एवं सुरक्षित व्यापार के लिए धारा-धोरण तय किए जाएंगे। साथ ही, सभी व्यापारियों ने फोस्टा के साथ जुड़ने, फोस्टा की एप्लिकेशन डाउनलोड करने और रेफरेंस के माध्यम से व्यापार को सुरक्षित करने की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया। बैठक में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, फोस्टा डायरेक्टर्स, गारमेंट व्यापार संगठन के अध्यक्ष दिनेश जैन, संगठन के पदाधिकारी, अहमदाबाद के एजेंट समेत कई व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor