IMG-LOGO
Share:

सारोली के व्यापारी के साथ 25.21 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

IMG

सूरत।सूरत के सारोली स्थित आरआरटीएम मार्केट के एक व्यापारी से 25.21 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मुंबई के कांदिवली वेस्ट स्थित राधे क्रिएशन फर्म के दो हिस्सेदारों ने कपड़ा दलाल के जरिए व्यापारी से माल मंगवाया लेकिन तय समय पर भुगतान नहीं किया।

सारोली पुलिस के अनुसार, वेसू की वास्तु ग्राम सोसाइटी में रहने वाले अभिनल अश्विनी कोडरा बीडी इंटरनेशनल नाम से फिनिश्ड कपड़े का व्यापार करते हैं। उनकी दुकान सारोली की आरआरटीएम मार्केट में 4079-90 नंबर पर स्थित है। मुंबई के कपड़ा दलाल संजय मुलराज सूचक के जरिए राधे क्रिएशन फर्म के मालिक अमन मदनलाल शर्मा और उनके भागीदार ललित परमार ने 2 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 के बीच उनसे 25.21 लाख रुपये का कपड़ा मंगवाया।

निर्धारित समय पर भुगतान न मिलने पर अभिनल भाई ने लगातार उनसे संपर्क किया, लेकिन टालमटोल जारी रहा। जब काफी प्रयासों के बावजूद भुगतान नहीं हुआ, तो उन्होंने ठगी की आशंका जताते हुए सारोली थाने में राधे क्रिएशन के हिस्सेदारों और कपड़ा दलाल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor