सूरत।सूरत के सारोली विस्तार में स्थित कुबेर जी वर्ल्ड टेक्सटाइल मार्केट की पांचवी मंजिल पर गुरुवार शाम 4:45 बजे आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग सक्रिय हुआ और अलग-अलग फायर स्टेशनों से 18 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर कर्मियों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
फायर विभाग के अनुसार, आग दुकान नंबर 5044 में लगी, जहां भारी मात्रा में कपड़ा रखा हुआ था। कपड़ा होने के कारण आग तेजी से फैली और विकराल हो गई। टेक्सटाइल मार्केट में दो मंजिल को एक माना जाता है, जिससे आग की ऊंचाई लगभग दस मंजिल के बराबर थी। आग लगते ही आसपास की दुकानों और ऊपरी मंजिलों पर मौजूद लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मान दरवाजा, डुंभाल, पूणा, वराछा, सरथाणा, डिंडोली, मजूरा और कतारगाम फायर स्टेशनों से दमकल गाड़ियां भेजी गईं। घटनास्थल पर पहुंचते ही फायर कर्मियों ने मार्केट की बिजली सप्लाई बंद कर दी और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
आग से दुकान में रखा कपड़ा, वायरिंग और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।