सुनील यादव से कपड़ा खरीदने के बाद दलाल समेत गिरोह ने हाथ खड़े किये
सूरत।कडोदरा रोड ,सारोली स्थित श्री कुबेरजी वर्ल्ड मार्केट के व्यापारी से दलाल के मार्फ़त 46.32 लाख रुपये का कपड़ा उधार खरीदने के बाद भुगतान नहीं करने वाले कपड़ा दलाल सहित पांच व्यापारियों के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में ठगी का मामला दर्ज हुआ है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार डिंडोली के नवागाम स्थित पटेलनगर निवासी सुनील देवकरण यादव (उम्र 42) सारोली स्थित श्री कुबेरजी वर्ल्ड मार्केट की तीसरी मंजिल पर स्थित स्वास्तिक 1 टेक्सटाइल्स फर्म में मैनेजर के पद पर काम करते हैं। इस फर्म से रिंग रोड काशी मार्केट में ब्राह्मणी क्रिएशन के नाम से ब्रोकर का काम करने वाले हितेश कानजी वघासिया के माध्यम से राधिका टेक्सटाइल,मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट के संचालक रमेश शराफ,जे.एच. सिंथेटिक्स,सचिन जीआईडीसी के संचालक कानजी हरजी वघासिया,कृष्णा फैब्रिक्स, एचटीसी टेक्सटाइल मार्केट के संचालक, राजेशकुमार श्रीरामगोपाल वर्मा,श्री राणी सती टेक्सटाइल,खटोदरा जीआईडीसी के संचालक
संजयकुमार अग्रवाल ने कुल 54,76,476 का फ़िनिश उधार खरीदा था, जिसमें से 8,53,319 रुपये का भुगतान करने के बाद बकाया रहे शेष 46,32,157 रुपये का भुगतान नहीं करके धोखाधड़ी की।सलाबतपुरा पुलिस ने सुनील यादव की शिकायत लेकर दलाल व ठग व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।