सूरत। आचार्य विधा सागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस और बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री आदिनाथ दिगंबर जैन जूनियर महिला मंडल सूरत द्वारा श्री ओम नंदीश्वर गौशाला, लड़वी में विशेष सेवा कार्य आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडल एवं समाज के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों द्वारा नमोकार मंत्र व श्री भक्तामर स्तोत्र का पाठ किया गया।
गौ सेवा के अंतर्गत 3000 से अधिक गौ माताओं को लफ्शी, हरी घास और सब्जियां अर्पित की गईं। आचार्य विधा सागर जी महाराज ने अपने संपूर्ण जीवन में गौ माता की सेवा और रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके प्रयासों से पूरे भारत में सैकड़ों गौशालाएं संचालित हो रही हैं।
इस सेवा कार्य में श्रीमान राकेश जी पाटनी, रोहित पाटनी और मनन हाथी का विशेष सहयोग रहा। सोनू प्रदीप पहाड़िया ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गौ सेवा के महत्व को समाज में जागरूक करना और आचार्य श्री के दिखाए मार्ग पर चलना है।