सूरत।मां दधिमथी सेवा ट्रस्ट(रजि.) सूरत के द्वारा आयोजित दाधीच यूथ क्लब-9 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को कॉसमाडा स्थित अविरा क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया था।जिसमें निकुंज स्ट्राइकर विजेता व बालाजी फाइटर उप-विजेता रही। फाइनल मैच निकुंज स्ट्राइकर ने 5 विकटों से जीता था। इस टूर्नामेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब प्रतीक शर्मा को मिला।मंच संचालक धनराज दाधीच ने बताया कि ये क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करता है बल्कि युवाओ को एक मंच प्रदान करके सामाजिक एकता और संगठनात्मक शक्ति को भी बढ़ावा देता है। फाइनल मुकाबले के दौरान अध्यक्ष रामगोपाल कुदाल,आनंदरतावा,अमित,रामदेव,गोविन्द,लालचंद,गोपीकिशन,महेश,दामोदर,भोमेश्वर,महावी राधाकिशन,बंटी,राधेश्याम आदि काफी संख्या में दाधीच बंधु उपस्थित थे।