IMG-LOGO
Share:

जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला के दीक्षांत समारोह का आयोजन

IMG

बैंगलोर।जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा आदर्श कॉलेज में सप्त दिवसीय इफेक्टिव पब्लिक कार्यशाला का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।अध्यक्ष दिनेश मराठी ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि प्रभावी वक्तव्य केवल सामाजिक मंच पर ही नहीं बल्कि जीवन में अनेक अवसर पर काम आता है।कार्यशाला के प्रथम 2 दिन गौरव जैन में प्रतिभागियों को प्रस्तुतीकरण एवं एवं सामान्य वक्तव्य के बारे में प्रशिक्षण दिया । अगले 2 दिन चिराग साटिया ने प्रतिभागियों को अध्यक्षीय वक्तव्य, आभार ज्ञापन एवं परिचय स्तुति के लिए प्रशिक्षित किया। कार्यालय के अगले 2 दिन मुख्य प्रशिक्षक रक्षा जैन ने प्रतिभागियों को प्रभावी वक्तव्य के टिप्स दिए एवं विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रशिक्षित किया।
 दीक्षांत समारोह में सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमें सभी उत्साहित नजर आ रहे थे स्टार फॉर्मर के रूप में वर्षा जैन,मुकुल गांधी, उर्वशी पुगलिया को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया संजय बैद एवं ध्रुवी कटारिया को विशेष प्रतिभागी के रूप में सम्मानित किया गया।
 इस कार्यशाला में पूर्व अध्यक्ष रतन कटारिया, मदन जैन,उपाध्यक्ष अक्षय चावत,जयेश जैन की विशेष उपस्थिति रही।कार्यशाला के सफल संयोजन में व्यक्तित्व विकास प्रकल्प उपाध्यक्ष अनमोल जैन, समन्वयक मुकुल गांधी,  हिना जैन एवं संयोजक श्वेता राखेचा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor