--4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों की क्षमता विकसित होगी
सूरत। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान उड़ान योजना की बड़ी घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना से 120 शहरों को जोड़ा जाएगा।
इस योजना के तहत हर वर्ष 120 एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। जिससे 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों की क्षमता विकसित होगी। उन्होंने कहा कि उड़ान की सफलता से प्रेरित होकर एक संशोधित योजना शुरू की जाएगी। यह योजना से पहाड़ी महत्वाकांक्षी और उत्तर पूर्वी प्रादेशिक जिलों में हेलीपैड और छोटे एयरपोर्ट की काया भी बदल जाएगी। सरकार के इस निर्णय का फायदा 120 करोड़ लोगों को होगा। इसी के साथ ही बिहार में एक ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट का भी निर्माण किया जाएगा। 21 अक्टूबर 2016 को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान अथवा उड़े देश का नागरिक की शुरुआत की गई थी। इस योजना का हेतु देश में जिस स्थल पर एयरपोर्ट सुविधा नहीं हैं, उनको हवाई संपर्क से जोड़ने का था। उड़ान का कॉन्सेप्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सार्वजनिक में कहा था कि चप्पल पहने हुए लोग भी विमान में चढ़ने के इच्छुक होते हैं। इस योजना के विस्तार से सभी आकार के नए विमान की मांग बढ़ी है। इस योजना के तहत रूट्स पर विमानों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसमें एयर बस 320/321, बोइंग 737, एटीआर 42 और 72, डीएचसी क्यू 400, ट्वीन ओटर, एम्ब्रेयर 145 और 175, टेक्नम पी 2006 टी, सेसना 208 बी ग्रांड कारवा ईएक्स,डोर्नियर 228 ,एयर बस एच 130,बेल 407 सहित अन्य विमानों का समावेश है।
०००